शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में कुछ दिन पूर्व पीड़िता (उम्र लगभग 15 वर्ष) के परिजनों द्वारा थाना बिजनौर में तहरीर दी गई थी कि वह घर से यह कहकर निकली थी कि “वह त्रिपाठी मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जा रही है”, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस टीम की सक्रियता से गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि आरोपी सुहैल खान पुत्र आफाक खान, निवासी बिजनौर बाजार (लुकमान के मकान में किरायेदार), थाना बिजनौर, लखनऊ, उम्र लगभग 19 वर्ष, ने उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 87/64 बीएनएस एवं धारा 3/4(2) पाक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई। थाना बिजनौर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी सुहैल खान को बुधवार को ईदगाह मैदान, कस्बा बिजनौर, लखनऊ के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
