बृजमनगंज (महराजगंज)। बृजमनगंज ब्लॉक सभागार में मंगलवार को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के साथ एसआईआर (संक्षिप्त पुनरीक्षण) विषय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा ने की।
बैठक के दौरान तहसीलदार वर्मा ने बीएलओ को एसआईआर से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने फॉर्म भरने की प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरतने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटि से महत्वपूर्ण डेटा प्रभावित हो सकता है, इसलिए प्रत्येक विवरण को सही, स्पष्ट और समय से दर्ज करना अनिवार्य है।
बैठक में लगभग 50 बीएलओ उपस्थित रहे। अधिकारियों ने एसआईआर की पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित तरीके से पूरा करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, जिलामंत्री हरिश्चंद सोनकर, तथा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र के छोटे भाई डॉ. अजय चौधरी भी शामिल रहे। इनके साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और समस्त सरकारी बीएलओ उपस्थित थे।
