बृजमनगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकरन यादव का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर-जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

बृजमनगंज (महराजगंज)। विकास खंड बृजमनगंज के वार्ड संख्या 68 के क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकरन यादव निवासी ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा टोला सिसहनिया का बुधवार की रात इलाज के दौरान निधन हो गया। बताया गया कि वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।

उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन को क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया।

शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर, प्रधान प्रतिनिधि अहसान, सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

ग्रामीणों ने बताया कि रामकरन यादव एक मिलनसार, सरल स्वभाव और समाजसेवा के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। उनके निधन से न केवल ग्राम पंचायत बल्कि पूरे बृजमनगंज ब्लॉक में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *