बृजमनगंज (महराजगंज)। नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड संख्या 10 स्थित अहिल्या बाई नगर के टोला जहलीपुर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने सुबह करीब चार बजे एक मकान के पीछे सेंध लगाकर घर में रखे जेवर, कपड़े और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद चोर बक्सा घर से कुछ दूरी पर फेंककर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी आबिद हुसैन घर के बरामदे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी झब्बन और बच्चे अंदर कमरे में सो रहे थे। भोर में जब झब्बन ने पीछे का दरवाजा खोला तो घर में सामान बिखरा मिला और चोरी की जानकारी हुई। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
जांच में पता चला कि चोर पीछे की दीवार काटकर घर में घुसे थे। थोड़ी दूरी पर बक्सा और कुछ कपड़े फेंके हुए मिले। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पीड़िता झब्बन ने बताया कि चोर करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, बर्तन और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि यह रकम बरान बेचकर इकट्ठी की गई थी और घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, जिसके लिए धीरे-धीरे जेवर और कपड़े खरीदे जा रहे थे।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
