बृजमनगंज, महराजगंज। बाल दिवस के अवसर पर आलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज, बृजमनगंज में शुक्रवार को बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपनी रचनात्मकता व हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बृजमनगंज नगर पंचायत के चेयरमैन राकेश जायसवाल, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसबीआई शाखा प्रबंधक विनीता सिंह और थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण कर बच्चों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।
मेले में विज्ञान प्रदर्शनी, फूड स्टॉल, रंगोली सहित कई आकर्षक गतिविधियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने तकनीक, पर्यावरण और नवाचार पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए, जबकि रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों के माध्यम से अपनी कला का मनमोहक प्रदर्शन किया। फूड स्टॉल पर छात्रों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का आगंतुकों ने विशेष रूप से आनंद लिया।
विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम खान और प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सीखने की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
