बृजमनगंज में 1.45 करोड़ की लागत से बन रहा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, व्यापारियों और युवाओं को मिलेगा लाभ: राकेश जायसवाल

सौरभ जायसवाल

बृजमनगंज, महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज के अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने वार्ड नंबर 2 बाल्मीकि नगर में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि करीब 12 वर्ष पहले भी उन्होंने इसी क्षेत्र में सड़क निर्माण कराया था, और अब दोबारा इस महत्वपूर्ण मार्ग को दुरुस्त करने का अवसर मिला है। नई सड़क बनने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

निरीक्षण और गुणवत्ता पर विशेष जोर

अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर में बन रही स्मार्ट दुकानों का निरीक्षण किया और मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत हर परियोजना में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रख रही है और वीडियो मॉनिटरिंग के माध्यम से जनता व अधिकारियों को निर्माण की हर चरण की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

नगर पंचायत की बड़ी उपलब्धि

नगर पंचायत बृजमनगंज को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिला है। अध्यक्ष ने इस उपलब्धि के लिए वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स से युवाओं को बड़ा लाभ

राकेश जायसवाल ने बताया कि नगरोदय योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 35 दुकानों वाला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इसके तैयार होने पर क्षेत्र के व्यापारियों को बेहतर व्यावसायिक स्थान मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *