कांग्रेस विधायक का एसडीएम की कुर्सी पर बैठना बना सियासी मुद्दा, वायरल तस्वीर पर शुरू हुई राजनीतिक गर्माहट

सौरभ जायसवाल

बृजमनगंज/महराजगंज। फरेंदा विधानसभा के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनपद का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। वायरल तस्वीर में विधायक फरेंदा एसडीएम के चैंबर में उनकी कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर प्रशासनिक प्रोटोकॉल और राजनीतिक मर्यादा पर बहस छिड़ गई है।

यह तस्वीर विधायक खेल स्पर्धा को लेकर एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक के दौरान ली गई थी। बैठक में एसडीएम शैलेंद्र गौतम, बीडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे। तस्वीर वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है।

विधायक का पक्ष: “किसी खास कुर्सी पर बैठने का सवाल ही नहीं”

वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि “एसडीएम चैंबर में खेल प्रतियोगिता को लेकर बैठक चल रही थी। वहां दो कुर्सियां लगी थीं और मैं उन्हीं पर बैठा था। किसी विशेष कुर्सी पर बैठने का सवाल ही नहीं है।” विधायक ने यह भी कहा कि इस मामले को अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है।

इसी दौरान उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि “मैं ठेकेदार थोड़ी ना हूं कि जाकर एसडीएम का पैर पकड़ लूंगा।” उनके इस बयान ने भी सियासी तापमान बढ़ा दिया है।

एसडीएम का बयान: “प्रोटोकॉल के अनुसार साथ बैठे थे”

एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने स्पष्ट किया कि “कार्यालय में बैठक थी और विधायक का प्रोटोकॉल है। इसलिए वे साथ बैठे हुए थे। इसमें किसी प्रकार की प्रोटोकॉल उल्लंघन की बात नहीं है।”

राजनीति गरमाई, सोशल मीडिया में चर्चा तेज

तस्वीर वायरल होने के बाद जिले के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। कुछ लोग इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बता रहे हैं, जबकि कांग्रेस समर्थक इसे सामान्य बैठक की प्रक्रिया करार दे रहे हैं।फिलहाल पूरा मामला सोशल मीडिया पर खूब हाईलाइट हो रहा है और जिला राजनीति में यह मुद्दा तूल पकड़ता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *