रायबरेली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, लॉग बुक और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर में सुरक्षा और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था हर समय बनी रहे।
निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए वेयरहाउस की सुरक्षा और रखरखाव सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी रिकॉर्ड अद्यतन रखें और किसी भी तकनीकी समस्या की सूचना तत्काल दी जाए।
अधिकारियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
