बृजमनगंज के इलाहाबास में वर्षों से दर्जनों हैंडपंप खराब, ग्रामीणों ने मरम्मत की उठाई मांग

बृजमनगंज/महराजगंज। बृजमनगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत इलाहाबास में हैंडपंपों की बदहाली गंभीर समस्या बन चुकी है। गांव में दर्जनों हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद मरम्मत नहीं की गई।

गांव के निवासी ओमप्रकाश के घर के सामने लगा हैंडपंप पूरी तरह जर्जर अवस्था में मिला। ओमप्रकाश ने बताया कि हैंडपंप करीब 15 वर्ष पुराना है। न इसकी रिबोरिंग हुई और न पिछले एक साल में कोई मरम्मत। इसी तरह स्वराती नामक महिला के घर के सामने लगा हैंडपंप आठ महीनों से खराब है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान को कई बार सूचना दी गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी है।

पूर्व प्रधान राजीव के घर के सामने भी हैंडपंप आधा जमीन में धंसा हुआ मिला। इससे पानी बिल्कुल नहीं निकल रहा था, जबकि आसपास गंदगी का अंबार क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था की पोल खोल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार लोग समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें पीने के पानी के लिए दूर-दराज जाना पड़ रहा है।

इस मामले में ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि “जिनके घर के सामने हैंडपंप लगे हैं, कई बार वही लोग मरम्मत में सहयोग नहीं करते।” वहीं बृजमनगंज के विकासखंड अधिकारी (BDO) कृष्णकांत शुक्ला ने स्थिति को गंभीर मानते हुए कहा कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि “एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान से स्पष्टीकरण लेकर जांच कराई जाए और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।” ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *