मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, झुमके और ₹21 हजार नकद बरामद
रायबरेली। थाना लालगंज पुलिस ने डलमऊ रोड पर चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। शुक्रवार देर रात बहाई चौकी से आगे पुलिस चेकिंग चल रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल से तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर उन्होंने मोटरसाइकिल अम्बारा पश्चिम की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया, इसी दौरान बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस ने दो बदमाशों चिंटू पुत्र मनोहर शाह निवासी मुंगेर, बिहार और करन उर्फ अमन कुमार पुत्र कामदेव शाह निवासी भागलपुर, बिहार को मौके पर ही दबोच लिया।
तीसरा बदमाश रितिक पुत्र दीपक शाह निवासी मुंगेर, बिहार खेत की ओर भागने लगा और अपने को घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएँ पैर में लगी। घायल रितिक को तत्काल सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस टीम का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ है।
मौके से एक मोटरसाइकिल (UP93 AM 6391), एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक मिस कारतूस, पीली धातु के एक जोड़ी कान के झुमके और ₹21,000 नकद बरामद किए गए।
पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
