रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। दुबेनखेड़ा के पास तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने सामने चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि साथ बैठा वृद्ध मामूली रूप से जख्मी हुआ। हादसे के बाद पल्सर सवार चार युवक मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, खीरों कस्बे निवासी इरशाद (55) पुत्र इसहाक और अवधेश शुक्ला (62) पुत्र स्व. श्रीकिशन एक ही बाइक से खीरों से सेमरी की ओर जा रहे थे। जैसे ही दोनों दुबेनखेड़ा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इरशाद सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अवधेश शुक्ला को हल्की चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को सीएचसी खीरों पहुंचाया, जहां से इरशाद की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे में पल्सर बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर भेजी गई थी। फरार युवकों की तलाश की जा रही है।
