बृजमनगंज (महराजगंज)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित लेहरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के गुजरने के दौरान एक इलेक्ट्रिक मैजिक वाहन रेलवे फाटक की चपेट में आ गया, जिससे गेट का पाइप मुड़ गया और फाटक खुल नहीं सका। इस घटना से रेलवे ट्रैक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
फाटक बंद करते समय हुआ हादसा
गेटमैन उपेंद्र ने बताया कि जब ट्रेन आने वाली थी, तब वह फाटक बंद कर रहे थे। उसी दौरान एक मैजिक वाहन चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बंद हो रहे फाटक के नीचे से निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान फाटक का ऑटोमैटिक पाइप वाहन पर गिर गया और टेढ़ा हो गया, जिससे फाटक खुल नहीं सका।
मशक्कत के बाद भी नहीं खुल सका गेट
गेटमैन ने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद फाटक को ठीक नहीं किया जा सका। इसके कारण रेलवे लाइन के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस और रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
घटना की जानकारी जीआरपी आनंदनगर को दी गई
गेटमैन उपेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल जीआरपी आनंदनगर को दे दी गई है। फिलहाल, रेलवे विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त फाटक की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दी गई है और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।
