रायबरेली में दिल दहला देने वाली घटना: पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तीन मासूम हुए अनाथ

वृद्ध पिता की चीखों से गूंजी बस्ती, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के सुरजीपुर-निहस्था गांव में शनिवार की बीती रात एक ऐसी त्रासदी सामने आई, जिसने पूरे गांव को शोक और स्तब्धता में डुबो दिया। यहां 32 वर्षीय भीमराज उर्फ भीकू ने घर में कमरे का दरवाजा बंद कर पहले अपनी पत्नी सोनी देवी (28) की बांका से गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे पर लटक गया।

सुबह जब बुजुर्ग पिता रामनाथ खेत से लौटकर घर आए और आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हें कुछ अनहोनी का आभास हुआ। छत पर चढ़कर अंदर झांकते ही उनकी चीख निकल गई, कमरे में उनका बेटा और बहू खून से लथपथ मृत पड़े थे। बूढ़े पिता की दिल दहला देने वाली चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े चले आए और देखते ही देखते गांव में मातम पसर गया।

डायल 112 को सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से कमरे की जांच करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की विवेचना की।

मासूम बच्चों पर टूटा कहर-मां-बाप दोनों का साया उठ गया

इस दर्दनाक घटना ने दंपत्ति के तीन छोटे बच्चों शिवम (9), शुभि (7) और शिवांश (4) को पलभर में अनाथ कर दिया।
सबसे पीड़ादायक बात यह है कि घटना से ठीक एक दिन पहले ही भीमराज इन्हें उनके ननिहाल एक शादी समारोह में छोड़ आया था। मासूमों को क्या पता था कि यह उनके माता-पिता से आखिरी मुलाकात होगी। परिवार के पास लौटने पर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रिश्तेदारों को भी उन्हें ढाढ़स बंधाना मुश्किल हो रहा है।

वृद्ध पिता की टूटती आवाज “मेरा इकलौता बेटा साथ छोड़ गया…”

बुजुर्ग पिता रामनाथ का कलेजा फट गया है। वह टूटते हुए शब्दों में बताते हैं कि “एक दिन पहले ही तो धान बेचकर उसने सारा पैसा मुझे दिया था… पता नहीं किस पीड़ा ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर किया…” उनकी रुलाई सुनकर गांव का माहौल भी गमगीन हो गया। हर कोई यही पूछ रहा है, आखिर क्या वजह रही होगी?

मां की करुण पुकार “बेटा, क्यों चला गया…”

मृतक की मां फूलमती अपने बेटे की लाश देखकर बार-बार बेसुध हो जा रही थीं। रोते हुए उन्होंने कहा कि “कल ही तो बच्चों को ससुराल छोड़कर आया था… मेरी गोदी क्यों सूनी कर दी बेटा…” उनकी करुण पुकार सुनकर घटनास्थल पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

एडिशनल एसपी का कहना है कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, पति-पत्नी के बीच किसी तरह का विवाद, मानसिक तनाव, कोई बाहरी कारण या फिर अचानक उपजा कोई विवाद। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक निष्कर्षों के आधार पर ही मौत के वास्तविक कारणों से पर्दा उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *