लखनऊ। दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए भीषण कार विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड पर आ गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रदेश की संपूर्ण पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय या आतंकी घटना को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण सतर्कता बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थानों, बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया जाए।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने जारी किए निर्देश
डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा समीक्षा की जाए और जरूरत के अनुसार सुरक्षा स्तर बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि मॉल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, सिनेमा हॉल, मेट्रो स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।
राज्यभर में ATS, QRT (क्विक रिस्पांस टीम), बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को सतर्क मोड पर रखा गया है। पुलिस बल को फुट पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
निगरानी और खुफिया तंत्र को किया गया सक्रिय
डीजीपी ने कहा कि CCTV कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए और इंटेलिजेंस नेटवर्क को सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल जानकारी मिल सके। सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्टों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य जिलों में बढ़ी सुरक्षा-लखनऊ, नोएडा, वाराणसी सतर्क
सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के प्रमुख जिलों लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, मथुरा और अयोध्या में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन जिलों में पुलिस अधिकारियों को स्वयं मैदान में सक्रिय रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी की जनता से अपील
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि “किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जनता की सतर्कता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की ताकि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके।
