रायबरेली। जीआईसी मैदान में आयोजित श्री अन्न महोत्सव एवं उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरोद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार व कृषि निर्यात विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और किसानों को सब्जी सहित प्याज व लहसुन के निःशुल्क बीज वितरित किए।
राज्यमंत्री ने मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि श्री अन्न को बढ़ावा देने से किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पोषण सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
हाईटेक नर्सरी बना किसानों के लिए सहारा
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. जय राम वर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा स्थापित हाईटेक नर्सरी में अब पूरे वर्ष स्वस्थ एवं गुणवत्तापूर्ण सब्जी पौधे उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि किसान 2 रुपये प्रति पौधा के हिसाब से पौधे खरीद सकते हैं।किसान अपनी पसंद का बीज नर्सरी में देकर 1 रुपये प्रति पौधा के शुल्क पर पौध तैयार करा सकते हैं। विपरीत मौसम या अगेती खेती करने वाले किसान इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
किसानों को कई फसलों के निःशुल्क बीज उपलब्ध
एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत पंजीकृत कृषकों को विभाग द्वारा निःशुल्क बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसमें शाकभाजी फसलें, प्याज, लहसुन, मसाला फसलें, फूलों की प्रजातियाँ, सतावर, तुलसी, मिर्च सहित अन्य पौध सामग्री शामिल हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
