बृजमनगंज, महराजगंज। एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी देवेंद्र कुमार निवासी ग्राम सभा फूलमनहा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता ने थाने में लिखित तहरीर दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी कई वर्षों से शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बना रहा था। लेकिन जब युवती ने विवाह का दबाव बनाया तो आरोपी ने न केवल इनकार किया बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट भी की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।
