सीतापुर में 29वां श्री भुईहारे बाबा दशहरा मेला भव्य रूप से सम्पन्न, भाजपा युवा नेता मनीष श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ और कलाकारों को सम्मानित

शकील अहमद

गोंदलामऊ (सीतापुर)। गुजरेहटा गांव में सोमवार को 29वां श्री भुईहारे बाबा दशहरा मेला बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता मनीष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।यह वार्षिक आयोजन पिछले 29 वर्षों से जय श्री भुईहारे बाबा कमेटी के तत्वावधान में निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जो क्षेत्र की आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुका है।

भव्य रामलीला का मंचन – भक्तिभाव में डूबे दर्शक

कार्यक्रम में श्री सिद्धेश्वर बाला जी धार्मिक रामलीला पार्टी द्वारा रामायण के प्रसंगों पर आधारित रंगारंग रामलीला प्रस्तुति दी गई। सीता स्वयंवर, राम वनवास और रावण वध के दृश्य ने उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। रामलीला में अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोहने वाले राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान कलाकारों को मुख्य अतिथि मनीष श्रीवास्तव ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

मेला उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा युवा नेता मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि “भुईहारे बाबा मेला न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, सद्भाव और आध्यात्मिकता की भावना मजबूत होती है।” उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता की मिसाल

मेला आयोजन में स्थानीय समिति और ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामसुमिरन कमेटी अध्यक्ष, चंद्रभाल, गोवर्धन, पवन मिश्रा, प्रेम कुमार, श्रीराम, देशराज, उमेश, सतेंद्र कुमार, कुन्हू, मिथिलेश अवस्थी, मनोज सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

मेले में आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने धार्मिक अनुष्ठानों, झूलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भुईहारे बाबा मेला क्षेत्र में दशहरा पर्व का मुख्य आकर्षण है। लोग दूर-दूर से बाबा के दर्शन करने और मेला देखने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *