शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के गिंदनखेड़ा स्थित कैलाश विहार कॉलोनी में शुक्रवार को इंटरलॉकिंग रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह सड़क निर्माण कार्य विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के सौजन्य से कराया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि के. एन. सिंह ने स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
स्थानीय प्रयास से हुआ संभव
इस इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य स्थानीय समाजसेवी पवन सिंह के अथक प्रयासों और सहयोग से प्रारंभ हुआ है। यह सड़क पवन सिंह के घर से गिरजा शंकर सिंह के घर तक बनाई जाएगी।शिलान्यास समारोह में कॉलोनीवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
शिलान्यास समारोह में हुई सम्मानित उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह ने विधायक प्रतिनिधि के. एन. सिंह का फूलों का गुलदस्ता और माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व प्रिंसिपल के. लाल (नवोदय विद्यालय), विनय सिंह, ज्ञानेंद्र अवस्थी, शैलेन्द्र अवस्थी, बाजपेयी जी, महेश सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं मौजूद रहीं।
सभी ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सड़क के निर्माण से कॉलोनीवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
