शकील अहमद
लखनऊ। थाना बिजनौर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म और बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत सक्रिय होकर नाबालिग की तलाश और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी।
परिजनों ने नाबालिग के अचानक लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद थाना बिजनौर पुलिस ने तुरंत खोजबीन शुरू की। अथक प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और पीड़िता सुरक्षित बरामद कर ली गई।
पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि एक युवक उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। पीड़िता के बयान और चिकित्सीय परीक्षण के बाद मामले में दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराएँ बढ़ा दी गईं।
गठित पुलिस टीम ने आरोपी सूरज, निवासी गुलरीपुरवा (लखीमपुर खीरी), को अलीनगर खुर्द अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
थाना बिजनौर पुलिस का कहना है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई उनकी प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
