लखनऊ: बिजनौर पुलिस ने नकली कृषि उत्पाद बनाने वाले आरोपी को दबोचा

शकील अहमद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की बिजनौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि उत्पादों की नकली पैकिंग और अवैध भंडारण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

थाना बिजनौर पुलिस के अनुसार यह मामला 28 मार्च 2025 का है, जब वादी प्रेमचंद शर्मा सहायक प्रबंधक टू-बडी कंसल्टिंग प्रा. लि. नोएडा ने तहरीर देकर बताया था कि आरोपी राहुल सिंह पुत्र रामनाथ सिंह निवासी गांधी नगर, रायबरेली रोड, तेलीबाग, लखनऊ, उनकी कंपनी के उत्पादों की नकली पैकिंग, लेबलिंग और ट्रेडमार्क का अवैध उपयोग कर उत्पादों का भंडारण और विक्रय कर रहा है।

वादी की शिकायत पर थाना बिजनौर में मुकदमा संख्या 90/25 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 318(4)/336(3)/350(1) बीएनएस, 103/104 ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 तथा 63/65 कॉपीराइट एक्ट 1957 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हुआ।

काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपी को 15 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पराग रोड, कृष्णानगर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, जबकि अन्य संबंधित कार्यवाही प्रचलित है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई नकली कृषि उत्पादों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *