शकील अहमद
लखनऊ। लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के जनसंपर्क अभियान “आपका विधायक – आपके द्वार” के तहत 138वां शिविर ग्राम पंचायत मखदूमपुर कैंथी (मजरा मोहिनीखेड़ा) में संपन्न हुआ।यह शिविर ग्रामीण संवाद, समस्या समाधान और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक और सशक्त कदम साबित हुआ।
जन संवाद से समाधान की पहल
शिविर में कुल 34 ग्रामीणों की समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें सड़क, नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, किसान सम्मान निधि जैसी प्रमुख शिकायतें शामिल थीं। डॉ. राजेश्वर सिंह ने मौके पर ही संबंधित विभागों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही 6 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड एवं 9 ग्रामीणों के आभा कार्ड भी बनाए गए।
अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों के जीवन में सुरक्षा का भरोसा
ग्रामीणों, विशेषकर बुजुर्गों के लिए अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नेत्र परीक्षण और सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई तथा 50 ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। डॉ. सिंह ने कहा कि “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गांव का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और उसे शहर जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं अपने द्वार पर ही मिलें।”
‘गांव की शान’ पहल के तहत मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ‘गांव की शान’ पहल के तहत चार मेधावी विद्यार्थियों रोहन (64%), अमन (60%), सूरज कुमार (66%), खुशबू (61%) का सम्मान किया गया। इन छात्रों को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि “शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है। ग्रामीण प्रतिभाएं जब आगे बढ़ेंगी, तो पूरा गांव प्रगति करेगा।”
युवा सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम
शिविर में 89वां गर्ल्स यूथ क्लब गठित किया गया। क्लब को कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित कई खेल सामग्रियां प्रदान की गईं ताकि ग्रामीण युवाओं में फिटनेस और टीम भावना को प्रोत्साहन मिल सके। डॉ. सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “युवा ही भविष्य की रीढ़ हैं। उन्हें संगठित, अनुशासित और प्रेरित रखना हमारा सामूहिक दायित्व है।”
समाजसेवियों का सम्मान और सामूहिक सहभागिता
शिविर में समाज की उन्नति में सक्रिय योगदान देने वाले प्रबुद्धजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में संजय लोधी, अनुपम पंडित, राधेश्याम तिवारी, मनोज कुमार, रामशंकर गौतम, मुकेश शर्मा, वृज किशोर रावत, सोहनलाल प्रजापति, दिनेश गौतम और रमेश रावत शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिए ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई, जो इस अभियान की सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रतीक बनी।
