शकील अहमद
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अवैध पटाखों के भंडारण और विक्रय के खिलाफ विशेष अभियान के तहत लखनऊ पुलिस ने मोहनलालगंज सर्किल में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह सेंगर और संयुक्त पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त रल्लापल्ली बसंत कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा की टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यवाही-01: थाना निगोहा
निगोहा पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान करीब 15 कुंतल अवैध पटाखे (सुतली बम आदि) बरामद किए गए। मौके से 3 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। इस मामले में मुकदमा संख्या 197/2025 धारा 9(B) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कार्यवाही-02: थाना नगराम
थाना नगराम क्षेत्र में एक अवैध पटाखा भंडारण गोदाम का भंडाफोड़ किया गया। मौके से करीब 4 कुंतल अवैध पटाखे और सुतली बम बरामद किए गए। प्रकरण में मुकदमा संख्या 225/2025 धारा 9(B) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत आवश्यक कार्यवाही जारी है।
कुल 19 कुंतल अवैध पटाखे बरामद किए गए है, जिनकी अनुमानित कीमत: ₹20,00,000 (बीस लाख रुपए) है। यह कार्रवाई जनसुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई। लखनऊ पुलिस द्वारा अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण और विक्रय के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
अवैध रूप से पटाखों का निर्माण, भंडारण या विक्रय करना कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है। इसके लिए विस्फोटक अधिनियम 1884 और भारतीय दंड संहिता के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है। अवैध पटाखों के कारण आगजनी, विस्फोट और जन-धन की हानि का जोखिम बना रहता है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी स्थान पर अवैध पटाखों का निर्माण, भंडारण या बिक्री की सूचना मिलने पर तुरंत 112 हेल्पलाइन या स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
