लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल: चार एसीपी के कार्यक्षेत्र बदले, रजनीश वर्मा बने एसीपी कृष्णा नगर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस विभाग ने एसीपी रैंक के चार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, चार एसीपी को नये कार्यक्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नवरत्न गौतम को एसीपी यातायात (Traffic ACP) बनाया गया है। वहीं सतीश कुमार राय को भी एसीपी यातायात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकास कुमार पांडे को एसीपी मोहनलालगंज पद पर तैनात किया गया है, जबकि रजनीश वर्मा को एसीपी कृष्णा नगर बनाया गया है।

राजधानी लखनऊ में एसीपी स्तर पर हुआ यह फेरबदल पुलिस प्रशासन में नई कार्यशैली और व्यवस्था सुधार की दिशा में अहम माना जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट ने इस बदलाव को संगठनात्मक मजबूती और जनसुरक्षा के हित में आवश्यक कदम बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *