जामिया इस्लामिया दारुस्सलाम के विद्यार्थियों का यादगार शैक्षिक भ्रमण: चिड़ियाघर से रेल म्यूज़ियम तक

बृजमनगंज, महराजगंज। विकासखंड बृजमनगंज स्थित बहादुरी बाजार जामिया इस्लामिया दारुस्सलाम के विद्यार्थियों ने एक यादगार शैक्षिक भ्रमण किया, जिसमें बच्चों ने शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ान चिड़ियाघर, रेल म्यूज़ियम गोरखपुर, और नौका विहार रामगढ़ ताल का दौरा किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान, अनुभव और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

छात्रों ने चिड़ियाघर में विभिन्न प्रजातियों के जानवरों और पक्षियों को करीब से देखा और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। वहीं, रेल म्यूज़ियम गोरखपुर में बच्चों ने भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को जाना, उन्होंने पुराने इंजन, ऐतिहासिक ट्रेनें और रेलवे के प्राचीन उपकरणों को देखकर उत्साह व्यक्त किया।

भ्रमण के अंतिम चरण में छात्र रामगढ़ ताल नौका विहार पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्टीमर राइड का आनंद लिया। नीले पानी और सुहाने मौसम ने इस अनुभव को अविस्मरणीय बना दिया।

इस शैक्षिक यात्रा में मैनेजर हाफ़िज़ मोहम्मद उमर, हबीबुर रहमान सर, तनवीर अहमद सर और मास्टर उमेश कुमार समेत अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए न केवल मनोरंजक बल्कि ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *