विधायक सुरेश पासी ने अमेठी में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

पंकज तिवारी

शुकुल बाजार (अमेठी)। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री एवं 184 विधानसभा जगदीशपुर के विधायक सुरेश पासी ने शुकुल बाजार स्थित मां वैष्णो देवी श्री सिद्धनाथ महिला महाविद्यालय शिक्षण एवं प्रशिक्षण सेवा संस्थान, पाली रोड अंदीपुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का आयोजन सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (सीटेड), जगदीशपुर अमेठी द्वारा किया गया।

हेल्थ केयर सेक्टर में मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण

कार्यक्रम के दौरान सीटेड डायरेक्टर संजय सिंह ने बताया कि केंद्र पर कौशल विकास मिशन के तहत हेल्थ केयर (Health Care) विषय में स्किल इंडिया योजना के अंतर्गत तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को नर्सिंग और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी तकनीकी जानकारी और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी, ताकि प्रतिभागी अधिकतम ज्ञान प्राप्त कर सकें। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद योग्य प्रतिभागियों को प्लेसमेंट सुविधा के माध्यम से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

विधायक ने कहा “कौशलयुक्त युवा ही आत्मनिर्भर भारत की नींव”

मुख्य अतिथि विधायक सुरेश पासी ने अपने संबोधन में कहा कि “राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर युवा को आधुनिक तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाए। हेल्थ केयर जैसे क्षेत्रों में कौशल विकास से न केवल रोजगार बढ़ेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर भी सुदृढ़ होगा।”

उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के दौर में कौशल ही सबसे बड़ी पूंजी है। सरकार हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे गणमान्य अतिथि

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीटेड डायरेक्टर संजय सिंह, उत्तर प्रदेश प्रधान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव सिंह, डीपीएमओ मृत्युंजय तिवारी, एएच इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानसिंह राठौर सहित संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण केंद्र युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाएंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं और अभिभावकों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की संख्या बढ़ेगी, जिससे स्थानीय स्तर पर भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *