लखनऊ में फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी पर राष्ट्रीय सम्मेलन, विशेषज्ञों ने साझा किए महत्वपूर्ण शोध और अनुभव

शकील अहमद

लखनऊ। समर्पण इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, देवा रोड लखनऊ में फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ शंख-ध्वनि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन पूर्ण गरिमामय वातावरण में किया गया, जिसमें देशभर से विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने भाग लिया।

सम्मेलन के संरक्षक एवं समर्पण समूह के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) आर.एस. दुबे ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी की उपयोगिता, बढ़ते महत्व और सम्मेलन की प्रासंगिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- डॉ. अशोक बिश्नोई डीन नर्सिंग, एबीवीएमयू, गेस्ट ऑफ ऑनर- डॉ. राकेश गोरेया, गेस्ट ऑफ द डे- डॉ. मुकेश यादव प्रिंसिपल राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकर नगर की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने वक्तव्यों से कार्यक्रम को समृद्ध किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त डीजी, डीजीएमई कुमुदिनी मिश्रा, अध्यक्ष, टीएनएआई उत्तर प्रदेश ने भी अपने मार्गदर्शन से फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी के महत्व और नर्सिंग क्षेत्र में इसकी भूमिका पर चर्चा की।

समर्पण समूह की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नम्रता पुनित अवस्थी ने सम्मेलन की रूपरेखा, उद्देश्य और थीम प्रस्तुति का संचालन किया। उन्होंने विषय की गहराई, शोध संभावनाओं और इस क्षेत्र में उभरते आयामों पर प्रकाश डालते हुए फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी को भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया।

मुख्य अतिथि डॉ. अशोक बिश्नोई ने फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी के क्लिनिकल, अनुसंधान तथा विधिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। वहीं, समापन सत्र में डॉ. दीप्ति शुक्ला ने संस्थान की उपलब्धियां, प्रगति और आगामी योजनाओं का विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों, शोधार्थियों, नर्सिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन फॉरेंसिक कार्डियोलॉजी के अध्ययन, अनुसंधान और व्यावहारिक समझ के विस्तार हेतु एक अत्यंत उपयोगी और प्रभावशाली मंच सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *