राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसम्बर को: तैयारी बैठक सम्पन्न, अधिकारियों को दिए निर्देश

रायबरेली। आगामी 13 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार की अध्यक्षता में एडीएम (एफ/आर) कक्ष में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक अदालत के सुचारू आयोजन और अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर विशेष रणनीति पर चर्चा की गई।

नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित मामलों का बोझ कम करना तथा जनता को त्वरित और सौहार्दपूर्ण न्याय उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिकाधिक मामलों को लोक अदालत में लाकर आपसी सहमति से निस्तारित कराएं।

बैठक में पिछले लोक अदालत में हासिल की गई उपलब्धियों की समीक्षा की गई और इस बार उसे और सफल बनाने के लिए जरूरी कदमों पर विचार-विमर्श हुआ। अधिकारियों ने अपने सुझाव साझा किए ताकि इस बार अधिक मामलों का निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में एआरटीओ (प्रशासन) अरविन्द्र कुमार यादव, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, सहायक श्रमायुक्त आर.एल. स्वर्णकार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *