शकील अहमद
लखनऊ। भारत की एकता, अखंडता और समरसता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में सरोजनीनगर पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह “रन फॉर यूनिटी- एकता के लिए दौड़” का भव्य आयोजन किया गया, जिसने क्षेत्र में देशभक्ति और एकता का संदेश प्रसारित किया।
एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने दिलाया एकता का संकल्प
कार्यक्रम का शुभारंभ सीआईएसएफ कैंप से न्यू गड़ौरा पुल तक “रन फॉर यूनिटी” दौड़ के रूप में हुआ, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कृष्णा नगर रजनीश वर्मा, थाना प्रभारी सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति, एटीएस के जवान तथा पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। देशभक्ति और एकता के नारों “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” एवं “देश की शान- सरदार पटेल महान” से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
“एकता और सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी ताकत”- एसीपी रजनीश वर्मा
एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस मजबूत और एकजुट भारत का सपना देखा था, उसे साकार रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। एकता और सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
वहीं थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने नागरिकों से एकजुट रहने और समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “पुलिस केवल कानून की रक्षक नहीं, बल्कि समाज में एकता और देशभक्ति की प्रेरक शक्ति भी है।”
लौहपुरुष पटेल: भारत की एकता के शिल्पकार
हर वर्ष 31 अक्टूबर को देश सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है। उन्होंने भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक योगदान दिया। पटेल जी आजीवन किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए समर्पित रहे और अपने अदम्य साहस से उन्होंने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” का मार्ग प्रशस्त किया।
एकता, अनुशासन और देशभक्ति का प्रतीक बना आयोजन
“रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से सरोजिनी नगर पुलिस ने नागरिकों को यह संदेश दिया कि “एकता में ही सुरक्षा है, और सुरक्षा में ही राष्ट्र की स्थिरता।” यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशभक्ति, अनुशासन और एकता का जीवंत प्रतीक बन गया। इस अवसर पर पुलिस बल ने समाज के सभी वर्गों को राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता के लिए प्रेरित किया।
