रायबरेली में वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, महिलाओं की सुविधाओं का लिया गया जायजा

रायबरेली। महिलाओं को सुरक्षा और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित वन स्टॉप सेंटर, रायबरेली का शुक्रवार को अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य ने निरीक्षण किया।

यह निरीक्षण माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा भी उपस्थित रहे।

महिलाओं की सुविधाओं का किया गया अवलोकन

निरीक्षण के दौरान सचिव अनुपम शौर्य ने सेन्टर मैनेजर आस्था ज्योति से वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी ली।।सेन्टर मैनेजर ने बताया कि केंद्र में कानूनी, चिकित्सकीय, मानसिक और परामर्श संबंधी सहायता सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

सचिव ने निर्देश दिया कि “यदि किसी प्रकार की समस्या से संबंधित प्रार्थनापत्र प्राप्त होता है, तो उसे तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को प्रेषित किया जाए।”

साथ ही उन्होंने यह भी सलाह दी कि नवागंतुक बालिकाओं और महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों, चिकित्सकीय सहायता और दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारीगण

निरीक्षण के समय काउंसलर श्रद्धा सिंह, केसवर्कर अर्चना सिन्हा, केसवर्कर ज्ञाना यादव, एमटीएस दीप्ति मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर साधना श्रीवास्तव, जिला मिशन समन्वयक शेफाली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी तथा सुषमा कश्यप उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *