रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव ने जनपद के सभी पेंशनभोगियों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा है कि बैंकों के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर अपने जीवन प्रमाणपत्र जमा करने हेतु कोषागार रायबरेली में स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि पेंशनभोगी किसी भी कार्य दिवस में बैंक पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ कोषागार पहुंच सकते हैं। कोषागार में जीवन प्रमाणपत्र का फार्म निःशुल्क उपलब्ध है।
कोषागार में पेंशन लेखाकार द्वारा पेंशनर के अभिलेखों से मिलान कर जीवन प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके बाद पेंशनर को वरिष्ठ कोषाधिकारी या सहायक कोषाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना होगा। सत्यापन पूर्ण होने पर पेंशनर को रसीद प्रदान की जाएगी।
बैंकों से भी कराया जा सकता है प्रमाणपत्र सत्यापन
डॉ. भावना श्रीवास्तव ने बताया कि शासनादेश के अनुसार संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक भी जीवन प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं। यदि पेंशनर अपने बैंक के माध्यम से प्रमाणपत्र जारी कराना चाहते हैं तो उसे बैंक के कवरिंग लेटर के साथ मुख्य शाखा प्रबंधक से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर कोषागार भेजना आवश्यक होगा।
मुख्य बिंदु:
जीवन प्रमाणपत्र हर वर्ष जमा करना अनिवार्य।
पेंशनभोगी को स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना होगा।
प्रमाणपत्र कोषागार या संबंधित बैंक शाखा के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
सत्यापन के बाद पेंशनर को रसीद दी जाएगी।
