रायबरेली। रायबरेली–कानपुर हाईवे पर रविवार शाम बड़ा हादसा टल गया, जब गेहूं से भरा एक पिकअप छुट्टा मवेशी के अचानक सामने आने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा थाना खीरों क्षेत्र के सेमरी चौराहा स्थित राजू नगर के पास हुआ। गनीमत रही कि वाहन में सवार चारों लोग सुरक्षित बच गए।
लालगंज मंडी जा रहा था गेहूं लदा वाहन
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर गांव से गेहूं लादकर लालगंज मंडी जा रहा पिकअप शाम लगभग सात बजे खीरों थाना क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी अचानक सड़क पर एक छुट्टा मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ दी, जिससे पिकअप असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया।
स्थानीय लोगों ने की तुरंत मदद
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना में चालक सूरज पुत्र मेड़ीलाल, अंकित पुत्र पुत्ती लाल, विमलेश पुत्र राम सहाय और एक अन्य साथी सवार थे। सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
पुलिस ने हटवाया वाहन, यातायात बहाल
सूचना मिलने पर थाना खीरों प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पलटी हुई पिकअप को हाईवे से हटवा दिया गया है और यातायात सामान्य कर दिया गया है।”
