बृजमनगंज के नयनसर गांव में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी नदारद-ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

महराजगंज, बृजमनगंज। सरकार और प्रशासन भले ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हों, लेकिन विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा नयनसर की तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, नालियां जाम हैं और सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

गांव में सफाईकर्मी के नदारद रहने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ग्रामसभा के विभिन्न मोहल्लों में गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

ग्रामसभा के निवासी नरेश, तौफिक, मिराज और कमरुल निशा सहित अन्य लोगों ने बताया कि “नालियों में कचरा भरा है, पानी जम गया है, जिससे मच्छर पनप रहे हैं। दुर्गंध के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।”

ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सफाई कर्मी गांव में नजर नहीं आते, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

अधिकारी अनजान, लेकिन कार्रवाई का दावा

जब इस संबंध में बीडीओ कृषिकांत शुक्ला से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि “गांवों में गंदगी या जलजमाव की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है, तो सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई कराई जाएगी।”

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को केवल बयान देने के बजाय वास्तविक सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए, ताकि गांव स्वच्छ और स्वस्थ बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *