बृजमनगंज, महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मंगलवार को प्रार्थना सभा एवं प्रेरणा सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, एकता और नैतिक मूल्यों की भावना को जागृत करना था।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. रामअवतार कुमार ने छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “प्रार्थना सभा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह सभी धर्मों की एकता और सद्भाव का प्रतीक है। प्रार्थना से मन और आत्मा दोनों पवित्र होते हैं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और प्रेरणा से भरे गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर “वंदे मातरम” की गूंज से गूंज उठा। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य ने छात्रों से अपील की कि वे रोजाना प्रार्थना सभा में सम्मिलित हों और अपनी दिनचर्या की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ करें।
