रायबरेली। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बछरावां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि 1 नवंबर 2025 को आरोपी अजय पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम दुन्दुगढ़, थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली ने खुद को अविवाहित बताते हुए उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
बाद में जब पीड़िता को आरोपी के विवाहित होने की जानकारी हुई और उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी। मुखबिर की सूचना पर 12 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
