रायबरेली। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बछरावां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित अभिषेक पुत्र राममिलन निवासी ग्राम जहांगीराबाद थाना बछरावां को मुखबिर की सूचना पर सारीखेड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि महिला और बाल अपराधों के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
