रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद के गोरा बाजार स्थित नवीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का स्थलीय निरीक्षण किया। यह आधुनिक सुविधा वाला केंद्र 100 बेड क्षमता वाला है, जहाँ निरीक्षण के दौरान डीएम ने सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्थाओं को मजबूत करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कहा कि सम्प्रेक्षण गृह में लगाए गए अग्निशमन उपकरणों का तकनीकी परीक्षण तुरंत कराया जाए ताकि आपात स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने रसोई की पूरी व्यवस्था को मानक के अनुसार ठीक करने के उपरांत ही किशोरों को आवासित किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सम्प्रेक्षण गृह की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रसोई प्रबंधन, और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम ने साफ कहा कि किशोरों को सुरक्षित, स्वस्थ और मानक के अनुरूप वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा और संस्था के अधीक्षक रण बहादुर वर्मा भी मौजूद रहे।
