रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत रायबरेली और उन्नाव जिले की संयुक्त आबकारी टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब और 400 किलो लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कराया।
डीईओ दिनेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 महाराजगंज (रायबरेली) और उन्नाव जनपद की टीम द्वारा की गई। संयुक्त टीम ने सई नदी के किनारे कछार क्षेत्र, तथा थाना बछरावां अंतर्गत ग्राम सुदोली और खोड़वा में स्थित संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी।
छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और उपकरण मिले, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। टीम ने मौके से दो अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए।
डीईओ ने बताया कि “अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी हाल में ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।”
