रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव ने जिले के सभी पेंशनभोगियों (Pensioners) से अपील की है कि वे अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कर भौतिक सत्यापन (Physical Verification) समय से पूरा कराएं।
उन्होंने बताया कि कोषागार रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में बैंक पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर सत्यापन कराया जा सकता है।
जीवन प्रमाण पत्र के फार्म कोषागार में निःशुल्क उपलब्ध हैं।
सत्यापन प्रक्रिया इस प्रकार होगी
कोषागार में पेंशन लेखाकार द्वारा पेंशनर के अभिलेखों का मिलान कर जीवन प्रमाण पत्र हस्ताक्षरित किया जाएगा।
इसके बाद पेंशनर को वरिष्ठ कोषाधिकारी या सहायक कोषाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना होगा।
सत्यापन पूर्ण होने पर सत्यापन अधिकारी द्वारा रसीद प्रदान की जाएगी।
बैंक शाखा के माध्यम से भी सुविधा
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक को भी जीवन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। पेंशनर अपनी पेंशन वाली शाखा में भी प्रमाण पत्र दे सकते हैं, लेकिन बैंक शाखा से जारी जीवन प्रमाण पत्र को बैंक के कवरिंग लेटर सहित मुख्य शाखा प्रबंधक के प्रतिहस्ताक्षर के साथ कोषागार प्रेषित किया जाना अनिवार्य होगा।
वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव ने कहा कि “सभी पेंशनर समय पर अपना भौतिक सत्यापन कराकर पेंशन वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।”
