महराजगंज में सहकारी समिति के सचिव पर खाद तस्करी का आरोप, ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली

महराजगंज, बृजमनगंज। बृजमनगंज ब्लॉक के बहादुरी बाजार स्थित सहकारी समिति के गोदाम से आधी रात यूरिया खाद की तस्करी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने खाद से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर खाद चोरी के प्रयास को विफल कर दिया। आरोप है कि यह काम सहकारी समिति के सचिव रमेश यादव की देखरेख में हो रहा था।

घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव रमेश यादव गोदाम की सभी लाइटें बंद करके ट्रैक्टर पर यूरिया की बोरियां लदवा रहे थे। आसपास के लोगों को कुछ हलचल महसूस हुई, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को रोक लिया।

ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप

मौके पर मौजूद ग्रामीण अब्दुल अव्वल, प्रेमचंद्र चौधरी, भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह उर्फ नन्हे और प्रधान रमेश सिंह ने आरोप लगाया कि सचिव रमेश यादव रात के अंधेरे में खाद को बाहर बेचने की फिराक में थे। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी।

प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलने पर कोल्हुई थाने की पुलिस और तहसीलदार वरिष्ठ शर्मा मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने सचिव से पूछताछ की, लेकिन वह रात में गोदाम खोलने और खाद लोड करने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

स्थिति को देखते हुए उपजिलाधिकारी फरेंदा के निर्देश पर तहसीलदार ने रात करीब 11 बजे गोदाम को सील कर दिया। साथ ही सचिव से कारण बताओ नोटिस लिया गया है।

आगे होगी विधिक कार्रवाई

तहसीलदार वरिष्ठ शर्मा ने बताया कि “सचिव से लिखित नोटिस लेकर गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

घटना के बाद क्षेत्र में सहकारी समितियों में खाद वितरण की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *