रायबरेली। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना महाराजगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम पुत्र श्यामू, निवासी ग्राम डिगिहा थाना मिलएरिया, जनपद रायबरेली, को हरचंदपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना महाराजगंज में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज था।
थाना प्रभारी ने बताया कि विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
