बृजमनगंज पुलिस जांच में जुटी, बाजार करने आए ग्रामीण की बाइक हुई गायब
बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के रविवार साप्ताहिक बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति की बाइक रहस्यमय तरीके से चोरी हो गई। घटना शिव मंदिर के पास नगर पंचायत कार्यालय के सामने की है, जहां बाइक खड़ी थी।
जानकारी के अनुसार, रमेश चंद्र पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम मटिहनवा टोला पुरैना रविवार को बाजार करने आए थे। उन्होंने अपनी हीरो होंडा बाइक को शिव मंदिर के पास खड़ा कर सब्जी खरीदने गए। कुछ देर बाद जब लौटे तो देखा कि बाइक गायब थी।
काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला, तो पीड़ित ने बृजमनगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बाइक लेकर जाता हुआ दिखा है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
