रायबरेली। यातायात माह 2025 के तहत आज रायबरेली में पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी यातायात रायबरेली के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी यातायात निरीक्षक रायबरेली की उपस्थिति में यह अभियान जनपद के प्रमुख चौराहों पर चलाया गया।
अभियान के दौरान त्रिपुला चौराहा, रतापुर चौराहा, सारस तिराहा, सिविल लाइन चौराहा, डिग्री कॉलेज चौराहा, लालगंज तिराहा और बस स्टॉप चौराहा सहित अन्य स्थानों पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 460 चालान किए गए। इनमें काली फिल्म 7, फॉल्टी नंबर प्लेट 37, गलत दिशा में वाहन चलाना 15, बिना सीट बेल्ट 23, दोपहिया पर तीन सवारी 52, नो पार्किंग 21, बिना हेलमेट 302 और वाहन सीज 3 शामिल हैं।
इसके साथ ही यातायात पुलिस ने जनजागरूकता अभियान भी चलाया। हेमकुंड पब्लिक स्कूल मुंशीगंज, सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज त्रिपुला तथा सत्यनारायण देवी शिक्षा निकेतन मुंशीगंज के लगभग 1,250 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, सड़क संकेतों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। छात्रों को सड़क पर सावधानी बरतने और दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया गया।
रायबरेली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें और अपने परिवार व समाज को भी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करें।
