बेहटा सीएचसी में 102/108 एम्बुलेंस कर्मियों का प्रशिक्षण जारी, मरीजों तक बेहतर सेवा पहुंचाने पर जोर

शकील अहमद

सरोजनीनगर (लखनऊ)। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेहटा में 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कर्मचारियों का प्रशिक्षण जारी है। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से आयोजित इस क्लस्टर बेस्ड ट्रेनिंग में तीन जिलों के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) भाग ले रहे हैं।

प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर मुदित शुक्ला और आलोक चौहान (क्वालिटी लीडर) ने एम्बुलेंस में मौजूद सभी उपकरणों के उपयोग और उनकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरीजों तक कम से कम समय में पहुँचकर बेहतर सेवा प्रदान करना ही एम्बुलेंस कर्मियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

प्रशिक्षण में एम्बुलेंस कर्मियों को ब्लड प्रेशर जांच, ऑक्सीजन लगाने, स्ट्रेचर के सही उपयोग और वाहन की साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर ट्रेनर मुदित शुक्ला और बीरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को पूरी ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करने की सलाह दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में रीजनल मैनेजर शार्तेंदु शुक्ला और ईएमई रत्नेश शुक्ला भी मौजूद रहे। उन्होंने एम्बुलेंस कर्मियों से रिस्पांस टाइम कम करने और जनमानस को शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए प्रेरित किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और आम जनता को समय पर उपचार उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *