हैदरगढ़ में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, पूर्व सांसद राम सागर रावत बोले- नेताजी समाजवादी विचारधारा के प्रतीक

मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने लिया 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प

पंकज तिवारी

बाराबंकी, हैदरगढ़। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को हैदरगढ़ के राम सेवक यादव सभागार, नई सड़क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राम सागर रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, जिला पंचायत सदस्य सोनी यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज यादव और विकास रावत सहित अनेक समाजवादी कार्यकर्ताओं ने धरतीपुत्र नेताजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यकर्ताओं ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके समाजवादी विचारों और आदर्शों को नमन किया। पूर्व सांसद राम सागर रावत ने कहा कि “नेताजी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की आवाज़ थे। उन्होंने जिस समरस समाज की कल्पना की थी, उसे साकार करने की जिम्मेदारी अब हमारी है।”

वहीं पूर्व विधायक राम मगन रावत ने कहा कि “मुलायम सिंह यादव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, हम उनके सिद्धांतों और संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।” जिला पंचायत सदस्य सोनी यादव ने कहा कि “नेताजी ने हमेशा कमजोर वर्गों और किसानों की आवाज बुलंद की। उनके आदर्शों पर चलकर हम 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाएंगे।”

श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह संकल्प भी लिया कि 2027 में समाजवादी पार्टी को प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाया जाएगा।

इस अवसर पर सपा प्रवक्ता प्रेम नाथ तिवारी, विकास रावत, धीरज यादव, सोनी यादव, और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा के दौरान पूरे माहौल में “नेताजी अमर रहें” के नारे गूंजते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *