बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कलवारगढ़ के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
बृजमनगंज (महराजगंज)। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित कलवारगढ़ के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार महेश पुत्र रामदास तथा अजय पुत्र विश्वनाथ, निवासी ग्राम बन्हा सोनचिरैया, थाना कोल्हुई, जनपद महराजगंज, अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान कालीनगर गांव के पास सामने से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अत्यधिक रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
