एयरपोर्ट पर शातिर गैंगस्टर राम शुक्ला गिरफ्तार, CISF ने अवैध कारतूसों संग पकड़ा, सरोजनीनगर पुलिस कर रही जांच

शकील अहमद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमौसी एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान शातिर गैंगस्टर राम शुक्ला उर्फ दुर्गेश को अवैध कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्कैनिंग टीम द्वारा की गई, जिसने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 32 बोर के 02 कारतूस बरामद किए।

CISF ने पकड़ा, सरोजनीनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

CISF के निरीक्षक कृष्णकांत सिंह (सी०3०) ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर आरोपी को रोका गया। पूछताछ में उसकी पहचान राम शुक्ला उर्फ दुर्गेश पुत्र राधेश्याम शुक्ला, निवासी मकान नं. 554क/154, अर्जुन नगर, थाना आलमबाग, लखनऊ के रूप में हुई। CISF टीम ने उसे अवैध कारतूसों सहित सरोजनीनगर थाने में सुपुर्द कर दिया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 354/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

कई थानों में दर्ज हैं गंभीर मुकदमे

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी एक शातिर अपराधी और जालसाज है। उसके खिलाफ थाना हजरतगंज, महिला थाना व सरोजनीनगर में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार वह धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के कई मामलों में वांछित भी रहा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है।

पुलिस बोली  “आरोपी के आपराधिक गठजोड़ की जांच जारी”

थाना प्रभारी सरोजनीनगर ने बताया कि “गैंगस्टर राम शुक्ला उर्फ दुर्गेश एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *