बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शाहाबाद टोला पश्चिमी रक्तूपुर निवासी सूरज (उम्र लगभग 25 वर्ष) तीन सप्ताह से लापता है। परिजनों के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी और 27 अक्टूबर को वह अचानक घर से कहीं चला गया, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।
काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विभिन्न गुमशुदगी व्हाट्सएप ग्रुप, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और सभी संबंधित थानों को जानकारी साझा कर दी है।
पुलिस टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है। परिजनों ने सामान्य नागरिकों से भी अपील की है कि कहीं दिखाई देने पर तुरंत निकटतम थाने को सूचना दें।
