रायबरेली। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने लालगंज तहसील क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।
जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक (क्षेत्र–3) एवं चौकी प्रभारी लल्लाखेड़ा की संयुक्त टीम ने थाना खीरों अंतर्गत ग्राम कलु आखेड़ा और पृथ्वी खेड़ा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों एवं संदिग्ध घरों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर करीब 150 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया,जबकि 42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
इस मामले में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब के नेटवर्क पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए ऐसी सघन कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।






