- शातिर चोर गूगल मैप से सर्च करके रेकी बाद चोरी की घटना को देते थे अंजाम
सह संपादक एसके सोनी
रायबरेली। जनपद तेज तर्रार पुलिस मुखिया की जगतपुर व एसओजी टीम ने गूगल मैप से बड़े मंदिरों को सर्च कर रेकी बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले महिला समेत 7 शातिर घंटा चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है, घटना के खुलासे के बाद मंदिर चोरी की घटनाओं में विराम लगेगा। चोरों के पास से 3 बोरा घंटा सहित एक कार असलहा कारतूस नकदी बरामद किया गया है।
आपको बता दे कि 6/7 जनवरी 2026 की रात्रि को थाना जगतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शंकरपुर में स्थित दुर्गा देवी मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा पीतल के घंटे चोरी किया गया। मंदिर के पुजारी शिवबहादुर बाजपेयी की शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-04/2026 धारा-303(2) बीएनएस का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया।
एसपी डॉ यशवीर सिंह ने 7 चोरों को पेश करते हुए किया खुलासा
जनपद में हो रही मंदिरों में चोरी पर आखिरकार एसपी डॉ० यशवीर सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में 11 जनवरी की रात्रि को थाना जगतपुर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शारदा नहर के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग दौरान सूचना पर सामने से आ रही एक कार को रोकने का प्रयास में घेराबंदी दौरान कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में अभियुक्त गोविन्द सिंह उर्फ आकाश पुत्र स्व० अर्जुन सिंह उर्फ करण सिंह निवासी बड़पुरा थाना फूफ जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश के बाएं पैर में गोली लगी वहीं अन्य अभियुक्तो में मौन भदौरिया पुत्र इन्दल सिंह निवासी उदितपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश व आबिद पुत्र स्व० जाफर निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद इटावा व आनन्द कुमार गिरी पुत्र स्व० बजरंगी निवासी गोसाई खेड़ा सरेनी सहित बब्बू सिंह उर्फ शिवबक्श सिंह पुत्र गयाबक्श सिंह निवासी मान्धातापुर नेवादा ऊंचाहार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया तथा घायल अभियुक्त गोविन्द को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभियुक्तो की निशानदेही पर उनके साथी सुनील कुमार पोरवाल पुत्र स्व० राजेन्द्र पोरवाल निवासी सन्तेश्वर थाना कोतवाली नगर औरैया व सुमन पत्नी नवल निवासी सूर्यानगर घाटमपुर थाना सूर्यानगर कानपुर देहात को थाना क्षेत्र के ऊंचाहार बरगदहा सड़क पर बने मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
शातिर चोरों का अपराध करने का तरीका जानें
यह गैंग घूम फिरकर मंदिरों की रैकी गूगल मैप के माध्यम से बड़े मंदिरो को सर्च करते थे तथा मंदिर का फोटो उसी माध्यम से देखकर अनुमान लगा लेते थे कि मंदिर परिसर में घण्टे बंधे हुए हैं या नही तत्पश्चात इनका गैंग सम्बन्धित मंदिर की और पहुंचकर देख भाल कर लेते थे जिसमें चारपहिया वाहन कार का प्रयोग करते थे। रात्रि में किसी को संदेह न हो इसलिए महिला को गाड़ी की अगली सीट पर बैठा कर रखते थे तथा रात्रि में जो भी घण्टा चोरी करते हैं उसको सुबह सूर्योदय से पहले औरैया के ठठेरी बाजार में ले जाकर तोल कर बिक्री कर नई घटना को अंजाम देने की तैयारी करते थे।
उन्नाव जनपद के कई मंदिरों को बनाया निशाना
इन शातिर चोरों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 2/3 जनवरी 2026 की रात्रि को उन्नाव में बक्सर घाट स्थित चंद्रिका मंदिर से दान पात्र व जेवरात चोरी किया था जिस संबंध में जनपद उन्नाव के थाना बारासगवर पर मु0अ0सं0-02/2026 धारा 331(4)/305(d)/298 बीएनएस अभियोग पंजीकृत है तथा थाना ऊंचाहार क्षेत्र अंतर्गत गौरीशंकर मंदिर से पीतल के घंटे चोरी किए थे जिस संबंध में थाना ऊंचाहार पर मु0अ0सं0 05/2026 धारा 303(2) बीएंनएस पंजीकृत है तथा दिनांक 6/7 जनवरी 2026 की रात्रि को थाना जगतपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित दुर्गा माता मंदिर से पीतल के घंटी चोरी किए थे जिस संबंध में थाना जगतपुर पर मु0अ0सं0 04/2026 धारा 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत है। आज हम लोग उक्त माल को बेचने जा रहे थे कि तभी आप लोगो ने हमें पकड़ लिया।


















