खीरों (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी–रायबरेली मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह एक महिला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज जारी है।
जेरी गांव निवासी रामकुमारी पत्नी कृष्ण कुमार सुबह करीब आठ बजे राधास्वामी व्यास सत्संग में शामिल होने गई थीं। करीब साढ़े नौ बजे वह किसी के साथ बाइक से वापस लौट रही थीं। रास्ते में बरौला के पास अचानक बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे वाहन असंतुलित हो गया और महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खीरों पहुंचाया। चिकित्सकों ने हेड इंजरी की आशंका जताते हुए प्राथमिक उपचार दिया और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।